को कही सकई प्रयाग प्रभाऊ कलुष पुंज कुंजर मृग राऊ
भंडारे का आयोजन:माघ मेला शिविर में हुआ भंडारे का आयोजन,श्रद्धालुओं ने पाया प्रसाद
श्यामा जन कल्याण संस्थान द्वारा माघ मेला शिविर में सुंदरकांड के पश्चात भण्डारे का आयोजन हुआ, स्नेही स्वजनों तथा श्रद्धालुओ ने भंडारे के दौरान प्रसाद ग्रहण किया |यह भंडारा पूरे दिन शाम तक चला। जिसमें हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। |
श्यामा जन कल्याण संस्थान द्वारा माघ मेले के पावन पर्व पर एक विशाल भंडारे का आयोजन रविवार सायं शिविर में किया गया, जिसमें पूरे क्षेत्र से हजारों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्यामा जन कल्याण संस्थान के तत्वाधान में इस विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में बच्चे, महिलाएं व पुरुषो ने प्रसाद ग्रहण किए, वहीं देर शाम तक इस विशाल भंडारे में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के पहुंचने का सिलसिला भी जारी रहा, जहां लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर अपने अपने घरों को रवाना हुए । संस्थान तथा संभ्रांत लोगों के सहयोग से इस तरह का सफल आयोजन होता है । वही इस विशाल भंडारे को लेकर युवाओं में काफी जोश रहता है तो देर रात तक युवा भंडारे का कुशल संचालन भी करते रहे।
Discover the Good Atmosphere of NYUS.
इस विशाल भंडारे में दूर-दूर से हजारों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया तत्पश्चात भजन कीर्तन का आनंद उठाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह के भंडारे से लोगों में भक्ति भाव तथा आस्था बनी रहती है और लोग भगवान के भंडारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। भंडारा काफी देर रात तक चलता है तथा भंडारे में स्थानीय लोगों का भी सहयोग होता है। भंडारे में स्त्री पुरुष लड़के लड़कियां सभी लोग सम्मिलित होते हैं।
Good Vibes
माघ मेले में मेले के भंडारे के आयोजन की सुखद अनुभुति के कुछ पल
दिव्य आयोजन
भंडारे के आयोजन में दीपक तिवारी, रितु शुक्ल, संजीव तिवारी, रचना तिवारी, तथा यशश्वी तिवारी प्रबुद्ध जनो का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ |
Relax Atmosphere
जन्मज पाप नसावन गंगा
अति पावन मनभावन गंगा
Our Menu
Get Relax. Eat.
Lemon and Garlic Green Beans - 15.00
Lemon / Garlic / Beans
Bacon-wrapped Shrimp with Garlic - 21.50
Bacon / Shrimp / Garlic
LAMB-BEEF KOFKA SKEWERS WITH TZATZIKI - 18.50
Lamb / Wine / Butter
Imported Oysters Grill (5 Pieces) - 20.00
Oysters / Veggie / Ginger
Lemon and Garlic Green Beans - 15.00
Lemon / Garlic / Beans
Bacon-wrapped Shrimp with Garlic - 21.50
Bacon / Shrimp / Garlic
Lamb-beef Kofka Skewers with Tzatziki - 18.50
Lamb / Wine / Butter
Imported Oysters Grill (5 Pieces) - 20.00
Oysters / Veggie / Ginger